बड़वानी में हजारों की संख्या में एकत्रित हो विस्थापितों ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का किया गया घेराव
दिल्ली के संसद मार्ग में किसान अविश्वास प्रस्ताव सभा में भी नर्मदा घाटी से आये किसानों ने पास किया प्रस्ताव
20 जुलाई 2018,बड़वानी : सरदार सरोवर के करीबन 35000 प्रभावित परिवार आज भी डूब क्षेत्र में बसे हुए है और पुनर्वास स्थल पर मकान बना चुके कुछ हज़ार परिवार पानी, निकास, रास्ता, चरनोई , समतलीकरण की सुविधा न होने के कारण मूल गाँव से स्थलान्तर न करने पर मजबूर हैं| 15946 परिवारों का भविष्य उन्हे आधे- अधूरे लाभ देकर उनके मकान NVDA के नाम चढ़ाकर, अवैज्ञानिक, गैरकानूनी पद्धति से बैक वॉटर लेवल कम दिखाकर तथा ‘डूब से बाहर’ बताकर, शासनकर्ताओं ने टंगा रखा है|आज भी 8.2.2017 का, तथा 18.10.2000 और 15.3.2005 के सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का पूर्ण पालन नहीं हुआ है| सैकड़ों विस्थापित, कोई लाभ न पाते हुए और हजारों, अधूरे लाभ पाकर अपने सम्पूर्ण कानूनी व संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्षरत है| अपनी मांगों को लेकर आज हजारों विस्थापित महिलाएँ, पुरुष बड़वानी पहुंचे और रैली और सभा के द्वारा मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का कड़ा विरोध किया| लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि जब तक हमें हमारे पूरे अधिकार और सम्पूर्ण मुआवजा नहीं मिल जाता हम अपने भरे पूरे गाँव खली नहीं करेंगे|
साथ ही ‘नर्मदा और किसानी बचाओ जंग’ के दौरान हर खेती उपज के, अनाज, सब्जी, फल, दूध, मछली जैसे हर प्राकृतिक उपज के सही दाम और सम्पूर्ण कर्जमुक्ति की मांग उठाने वाले किसान, केंद्र सरकार से घोषित हुए खरीफ की फसलों के दाम नामंजूर कर रहे है| आज ही दिल्ली में संसद के बाहर ‘किसान अविश्वास प्रस्ताव’ पारित करने के लिए जुटे हजारो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडू कर्नाटक आदि सभी राज्यों के किसानों के साथ नर्मदा घाटी की महिला किसान व किसान मजदूर भाई भी शामिल हुए और अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया| संसद में अविश्वास प्रस्ताव में पूर्ण कर्जा माफ़ी तथा फसल का डेढ़ गुना दाम पर बहस का समर्थन करने हजारों की संख्या में मंडी हाउस से संसद मार्ग तक किसानों ने काले झंडों के साथ विरोध करते हुए रैली निकाली और संसद मार्ग पहुंचकर प्रधानमंत्री और सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य को धोखा घोषित करते हुए किसान अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया|
महेंद्र तोमर, राहुल यादव, कमला यादव, राजा, आनंद कुमावत, रोहित राजपूत
संपर्क – 9179617513
—
============================== =================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]
Facebook : www.facebook.com/NAPMindia
Twitter : @napmindia