Inline images 1

 

बालमेला का दूसरा दिन: खेल, चित्रकला, नृत्य-नाट्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे जारी

जीवनशालाओं के अध्यापकों का आदिवासी संघर्ष, शिक्षा, समाज परिवर्तन व पर्यावरण जैसे मुद्दों पर हुआ वक्तव्य

 

प्रेस विज्ञप्ति: 17 फरवरी 2018: जावदेवाडी, नंदुरबार: नर्मदा जीवनशालाओं के बालमेला का आज दूसरा दिन, कल से पूरी उर्जा और ताकत लेकर बालमेला के सभी खेलकूद, नृत्य-नाट्य-गीतों के द्वारा अपनी विशेषता दर्शायी है| 700 आदिवासी बच्चे यहाँ विविध प्रकार के कार्य, अनेक रंग, अनेक ढंग, अनेक कलागुणों के साथ व्यक्तित्व सजाते हुए आगे बढ़ते हैं| हर साल बच्चों को एक अनोखा अनुभव बालमेला में दिया जाता है| यहाँ मात्र प्रतियोगिताएं ही नहीं उन्मुक्त कलागुणों अविष्कार का मौका बच्चों को मिले ताकि समान शिक्षा का अधिकार आदिवासियों के लिए साबित हो जाए, यह उद्देश्य है|

इस बालमेला में विकल्प कुमार, चित्रकार ने बडौदा से ख़ास आकर  करीबन 50 बच्चों के साथ चित्र फूल-पान के कलाचित्रों का निर्माण किया! प्रसिद्ध कलाकार मीना ताई नाईक ने करीबन 80 बच्चों को छोटी- छोटी बाहुली बनाने का प्रशिक्षण देकर एक पपेट शो भी तैयार किया !

कल रात जीवनशालाओं में सामाजिक सवालों पर आदिवासी संस्कृति, ऑनलाइन-बिनलाइन, राशनिग में धांधली जैसे मुद्दों पर बिलकुल आदिवासी स्टाइल से पेश किये नाटकों ने सबका दिल लुभाया| विविध नृत्य और समूह गान भी प्रस्तुत किये  गए! आज भी ये सभी कलाप्रस्तुतियां आगे बढ़ती जाएगी!

इस बार भी अक्कलकुवा, धडगाँव के मूल गाँव के तथा अनेक पुनार्वसाहटो के आदिवासी बुज़ुर्ग नूरजी पडवी, सरपंच पुन्ना भाई वसावे, केवलसिंग केशव वसावे, नूरजी वस्सावे, जातरभाई, मध्यप्रदेश के सिरलाभाई, किशोर सोलंकी व पिंजारी बाई पावरा, जीवननगर के कांतिलाल पावर, लालसिंग पटेल व कई स्थानीय नेतृत्व करने वाले सम्मिलित हुए!

कल दोपहर 3 बजे समारोह होगा जिसमे जिला अधिकारी, नंदुरबार तथा आदिवासी एकता परिषद् के नेता अशोक चौधरी भी शामिल होंगें| विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत होकर पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे|

लतिका राजपूत, चेतना सालवे, तुकाराम भाई, ओरसिंग

संपर्क: 9423908123

 

 



— 

===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]

Facebook : www.facebook.com/NAPMindia

Twitter : @napmindia