नर्मदा जीवनशालाओं का 20वा बाल मेला

उद्घाटन-16 फरवरी, सुबह 10:30 बजे, जावदेवाडी पुनर्वसाहट, शहादा तहसील, नंदुरबार, महाराष्ट्र

प्रेस विज्ञप्ति: 15 फरवरी 2018, जावदेवाडी पुनर्वसाहट, नंदुरबार: नर्मदा घाटी में पिछले 25 सालों से चल रही नर्मदा जीवनशालाओं के 700 बच्चों का बालमेला 2018 हर साल की तरह 16 से 18 फरवरी तक संपन्न हो रहा है | महाराष्ट्र में, शहादा तहसील में (जिला नंदुरबार) जावदेवाडी पुनर्वसाहट में होना है, इस साल का विविधतापूर्ण कार्यक्रम | बच्चों में कबड्डी, खोखो, तीरकमठा, आदि के साथं वक्तृत्व, निबंध, चित्रकला, शिल्पकला की प्रतिस्प्रधा और हर रोज़ शाम 7 बजे बाद नृत्य, नाट्य के कलागुणों का आविष्कार होगा |

बाल मेला का उद्घाटन 16 फरवरी के रोज़ सुबह 10:30 बजे से जानी मानी नाट्य कलाकार, कठपुतलियों के खेल के लिए देश विदेश में सुप्रसिद्ध मीना ताई नाईक (युवा कलाकार मनवा नाईक की माता) के हाथों होगा | उद्घाटन के वक्त विशेष अतिथियों की उपस्तिथि होगी | उनमे शरीक हैंछत्तीसगढ़ के गांधीवादी कार्यकर्ता हिमांशु कुमार और विणा बहन, नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेत्री मेधा पाटकर, व्ही.जे.टी.आई इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंबई के डीन रहे उर्जा विशेषज्ञ प्रा. संजय मं.गो., दिल्ली से अस्वथी बहन व अन्य फिल्मकार ‘चलती तस्वीरें’ लेकर तथा हनीफ भाई व साथी कलाकार मुम्बई की ‘फिल्मसिटी’ से तथा अन्य स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधी!

नर्मदा घाटी में चल रही जिवनशालाओं से पिछले 25 सालों से 6000 से अधिक आदिवासी बच्चों को, पहली शिक्षित पीड़ी शिक्षित किया गया | नर्मदा बचाओ आन्दोलन का यह नव निर्माण के कार्य को कई पुरस्कार प्राप्त हुए है | जीवनशालाओं से निकले कई बच्चे क्रीडा में प्रवीण हो कर सुवर्णपदक व अन्य पदके हासिल कर पाए हैं | जिवनशालाओं से निकले बच्चे अब पदवीधर, उच्च पदवीधर वैसे ही आदिवासी शिक्षक व कार्यकर्ता बन चुके हैं | आज तक शासन से मात्र बिना अनुदान मान्यता ही दी गयी है, तो भी समाज के शिक्षाप्रिय, विचारशील उदार नागरिक, समूह संस्था और घाटी के किसनों के योगदान से यह कार्य जारी है, रहेगा |

कांतिलाल पावरा, दुर्जी पाडवी, चेतन साल्वे, लतिका राजपूत

संपर्क: 9423908123


— 

===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]

Facebook : www.facebook.com/NAPMindia

Twitter : @napmindia