बाल दिवस पर बच्चो ने मांगा शिक्षा का अधिकार!
प्रेस विज्ञप्ति : 14-11-17 | बडवानी: नर्मदा घाटी के सरदार सरोवर से डूब प्रभावित मूल गावों मे से स्कूल पुनर्वास स्थल पर शिफ्ट कर दी गयी है, इसके विरोध मे 14 नवम्बर 2017 को बाल दिवस के दिन ग्राम निसरपूर में बच्चो और महिला पुरुष के साथ रैली निकाली व जनपद पंचायत निसरपूर में आधिकारियों से चर्चा की एवं ज्ञापन दिया | यह चर्चा लगभग 5 घंटे तक हुई और इसमें कई मुद्दे थे| हमारी ये मांग है की बच्चो की स्कूलों को वापस मूल गावों में शिफ्ट किया जाये | अधिकांश लोग अभी भी मूल गाँव में निवासरत है | पुनर्वास पर बहुत कम लोग शिफ्ट हुए है | स्कूलों को पुनर्वास स्थलों पर शिफ्ट करने के बाद मूल गावं से स्कूल 4 से 5 किलोमीटर पैदल बच्चो को स्कूल जाना पड़ता है | शासन के द्वारा परिवहन की व्यवस्था भी नहीं की गयी है और स्कूल दूर होने के कारण बहुत से बच्चे स्कूल ही नहीं जा रहे है | इस पर स्कूल के प्राचार्य महोदय भी नही ध्यान दे रहे है | जिससे बच्चो की पढाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है| बच्चो ने मुख्यमंत्री जी को अपनी स्कूल वापस मूल गावं मैं ले जाने के लिए पत्र लिखा | सरकार बच्चों के भविष्य पर ध्यान नही दे रही है, बच्चो को शिक्षा से वंचित कर रही है |इसमें ग्राम कड़माल,चिखल्दा ,खापरखेडा ,निसरपुर और अन्य गावो के बच्चे शामिल थे|मूल गाव में जब स्कुल लगती थी तब बच्चे भी सभी आते थे |लेकिन पुनर्वास स्थल पर स्कुल लगने से बच्चे भी स्कुल नहीं जाते है | जहा मूल गाव की प्राथमिक शाला में 30 बच्चे स्कुल जाते थे| वहा पुनर्वास की स्कुल में 3 बच्चे जा रहे है |
पुनर्वास के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई | पुनर्वास स्थल पर विस्थापितों को भू-खण्ड उबड खाबड़ गड्डे में दिए गये है और प्लाटों का समतलीकरण भी नही है | प्लाटों का समतलीकरण करने के लिए तीन से चार लाख रुपये का भरावा भरने का खर्च आता है | समतलीकरण करके देना नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी है,लेकिन उसका पालन न होते हुए 20,000 रु प्रति परिवार को समतलीकरण करने के लिए दे रही हे,लेकिन 20000 रु में समतलीकरण नहीं होगा | बसाहटों पर पिने के पानी के लिए नर्मदा का पानी भी उपलब्ध नही है | नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के द्वारा एक ही पट्टा दो लोगों को दिया गया है और विस्थापितों को गुमराह कर रही है | नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विस्थापितों की बाते सही से सुनती नहीं है और विस्थापितों की अवमानना करती है | और लोगो की बातो पर अमल भी नहीं करती है और सही बात कहते हे तो उल्टा जबाब देती है |
NVDA अपात्र लोगों को घर प्लाट दे रही है और जो सही में पात्र है जिन्हें 60×90 का घर प्लाट देना था उन्हे नहीं दे रही है और पुनर्वास नीति के अनुसार जो सुविधाए पुनर्वास स्थलों पर होनी चाहिए वह पूरी नही है इन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई|
राजा ,रोहित ठाकुर , महेंद्र, कमेंद्र मंडलोई
===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]
Facebook : www.facebook.com/NAPMindia
Twitter : @napmindia