सरदार सरोवर बाँध प्रभावितों के पुनर्वास स्थलों का पोल खोल किया केंद्रीय जल आयोग की टीम ने
जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के NWDT अवार्ड के तहत पुनर्वास नीति तथा उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन का ज़मीनी स्तर पर निरीक्षण करने के लिए केन्द्रीय जल आयोग की 6 टीमो का गठन हुआ था। 8-9 जून, 2017, केंद्रीय जल आयोग की इन टीमों ने डूब प्रभावित क्षेत्रों के 15 से ज्यादा पुनर्वास स्थलों का दौरा।
सूचना के अधिकार के तहत जब दौरा किये गए पुनर्वास स्थलों की जानकारी मांगी गई तो सिर्फ 1 ही टीम की रिपोर्ट ज़ाहिर की गई जिसने धार जिले की धरमपुरी तहसील के 3 पुनर्वास स्थलों का दौरा किया था। धरमपूरी, खुजवा, खलबुजुर्ग पुनर्वास स्थलों में एक ही प्रकार की परेशानी अपनी रिपोर्ट में ज़ाहिर की गयी है जिसमे जल निकास व्यवस्था, गलियों में बिजली न होना, पीने के पानी में अनियमिता और कुछ हैण्ड पम्पस कार्यकारी परिस्थिति में नहीं है।
इन परेशानियों के अलावा, जितने भी पुनर्वास स्थलों का दौरा किया उनमें केन्द्रीय जल आयोग द्वारा निम्नलिखित असुविधाए बताई:-
1. पुनर्वास स्थाल में पानी की अनियमिता और मात्रा का अभाव है। पुनर्वास स्थल पर रह रहे लोगों से बात करने पर पता चला की पानी 3 दिन में एक बार आता है और वो भी सिर्फ 1 घंटे के लिए। हैण्ड पंप की संख्या पानी की पूर्ति करने के हिसाब से अतिरिक्त नहीं है। कुछ हैण्ड पंप ठीक से काम नहीं करते और अगर उनमे से पानी आता भी है तो भी वह पीने लायक नहीं होता।
2. पुनर्वास स्थल पर बिजली की लाइन है लेकिन धरमपुरी और खुजावा की आतंरिक गली सड़कों पर बिजली नहीं है। खल्बुजुर्ग पुनर्वास स्थल में बिजली की लाइन तो है पर पिछले 5 सालो से बिजली की प्रदायी नहीं है।
3. इस टीम द्वारा दौरा किये गए एक भी पुनर्वास स्थल पर जल निकास व्यवस्था नहीं है। रह रहे लोगों ने बताया की बरसात के मौसम में पानी के जमाव होने से रहने भी दिक्कत आती है।
4. पुनर्वास स्थल पर रह रहे लोगो से जब मुआवजा मिला की नहीं पूछा गया तो सभी ने कहा की उन्हें पूरा मुआवजा मिल गया है।
5. पुनर्वास स्थलों पर जगह की कमी होने के कारण, स्कूल, स्वस्थ केंद्र, पंचायत जैसी बिल्डिंग नहीं बनाई गई हैं या अगर बनी है तो सही हालत में नहीं है इस वजह से वहां रह रहे बच्चे दूर बने स्कूल में जाते हैं। कुछ पुनर्वास स्थलों पर स्कूल कार्यकारी स्थिति में है।
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]