महाराष्ट्र में हुई नर्मदा संघर्षसंवाद व नवनिर्माण यात्रा

नर्मदा की पुकार 31 जुलाई से 2 अगस्त

31 जुलाई से 2 अगस्त के संकल्प नर्मदा की पुकार कार्यक्रम की तैयारी महाराष्ट्र में भी जोरशोर से शुरू ।

 22 जुलाई 2018नंदूरबार:      कल 21 जुलाई के रोज गोपालपुर से निकली संघर्ष, नवनिर्माण संवाद यात्रा महाराष्ट्र के नन्दूरबार जिले की पुनर्बसाहटों में चेतन साल्वे, खेमसिंह, सियाराम, रोहित सिंह, पूनया वसावे, कृष्णा व गुलाबसिंह पावरा, जोरदार व रिमन पावरा,नाथा व इरमल पावरा, नूरजी वसावे व लालसिंह वसावे , लतिका राजपूत, मेधा पाटकर आदि के नेतृत्व में निकाली गई। दसों मोटरसाइकिलों व क्षेत्र के वाहनों के साथ चली दस घंटे की यात्रा में पुनर्बसाहट के आदिवासी, बच्चे व बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी । आंदोलनकारी बुजुर्गों ने पहले दौर से चले संघर्ष और सफलता की बात के साथ – साथ पुनर्वास के बाकी कार्यों की पोलखोल भी की । 4300 परिवारों को महाराष्ट्र में मिली वैकल्पिक खेती के साथ मिले पुनर्वास का हरापन  तथा पहाड़ी से उतारकर बसाये आदिवासी पद्धति के घरों की बसाहट की यात्रा रंग लाई । भरी बारिश में छाताओं के साथ साथ भीगती हुई बहने, बच्चों ने सभा को पूरी ताकत दी ।

   माँगल्या भाई पावरा और नूरजी भाई वसावे ने संगठन की शक्ति और प्रेरणा के साथ साथ ही भविष्य की चुनोतियों का सामना करना पड़ेगा , इस बात की चेतावनी दी। पुन्या वसावे ने नर्मदा नगर में हजारों की भीड़ में आंदोलन से कटिबद्धता के साथ क्षेत्र की कई पंचायते जीतने के बाद अब निर्माण का दौर शुरू करने की घोषणा की । लतिका राजपूत ओर चेतन साल्वे ने जीवनशाला के कार्य के साथ -साथ पुनर्बसाहटों में बसे परिवारों के कार्य को तथा वनाधिकार जैसे कार्य को पूरी ताकत से आगे बढ़ाने का ऐलान किया । मान्या भाई, रेन्जा भाई तथा कृष्णा भाई ने हर छूटे या बचे परिवार को हर शिक्षित परिवार के रोजगार का हक लेकर रहेंगे यह घोषित किया । सरपंच यमुना ताई, विधा ताई व मंगला ताई ने आंदोलन को पूरा साथ देने की मनसा जाहिर की । रोहित ठाकुर ने मध्यप्रदेश के संघर्ष 31 जुलाई 2017 के रोज गावँ खाली न होने की सफलता तथा हासिल किए पुनर्वास का ब्यौरा दिया ।

            मेधा पाटकर  ने संघर्ष के 33 साल पूरे होने की स्थिति में तीनों राज्यों के विस्थापितों के तथा नर्मदा की स्थिति का जायजा लेकर नगद राशि नकारते हुए जमीन का ही हक लेने वाले महाराष्ट्र के आदिवासियों को सलाम करते हुए कहा कि अभी भी संघर्ष की जरूरत है । नर्मदा का पानी आपने त्याग और प्राकृतिक तथा आर्थिक करोड़ो की पूंजी लगाकर गुजरात को देने का महाराष्ट्र शासन का अनुबंध आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी है। नर्मदा घाटी के जंगल तथा रेत खनन करने से नर्मदा सूखी पड़ी है; समुद्र अंदर घुस आया है इसीलिए नर्मदा बचाओ का नारा तीनों राज्यों में दिया जा रहा है और 31 जुलाई से फिर से गूँजने जा रहा है । 31 जुलाई से शुरू होगा नया दौर , 31 जुलाई को निसरपुर ( बड़वानी के पास और 1 अगस्त को काथरडे डीगर, शहादा, नन्दूरबार जिला ) में होगा विशाल संकल्प मेला उन्होंने कहा कि जैविक खेती, नशामुक्ति , रोजगार , निर्माण, जल ऊर्जा नियोजन जैसे विविध कार्यो के लिए युवा और महिलाओं का सहभाग जरूरी है, लड़ना होगा किसानों की कर्जमुक्ति ओर उपज के सही दाम के लिए भी । उन्होंने ऐलान किया कि शिक्षित व अन्य युवा आन्दोलन को एक वर्ष देने का संकल्प लें तथा गावँ गावँ का संकल्प पत्र निर्माण के मुद्दों पर हर गावँ बसाहटों के महिलाओ, बच्चो के हस्ताक्षर व संकल्प मेले में आने वाला हर व्यक्ति मुठी भर अनाज, तथा मुठी भर मिट्टी लेकर ही पहुंचे । यात्रा का दूसरा दौर महाराष्ट्र की बसाहटों तथा मध्यप्रदेश कर गावँ गावँ से होकर जायेगा , फिर होगा नर्मदा की पुकार का कार्यक्रम ।  31 जुलाई से 2 अगस्त तक बड़वानी से शुरू होकर मणिबेली बेली में 2 अगस्त दोपहर बाद पूरा होगा । इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में रहेंगे योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम । अन्य विशेष अतिथियों के नाम भी जल्दी ही जाहिर होंगे ।

    कार्यक्रमों का दौर सभी आदिवासी, किसान, मजदूर, दलित विस्थापित महिला, युवा तथा तथा नर्मदा समर्थक व नर्मदा भक्तों का स्वागत  करेगा |हमने हमारा हक सरकार को चुनौती देकर ले  लिया लेकिन एक भी भूमिहीन व महिला खातेदार वंचित न रहे यह देखना जरूरी है |

मांगल्या पावरा, नूरजी वसावे, पून्या वसावे,  मान्या भाई, रेनजा भाई, कृष्णा भाई, खेमसिंग पावरा, सियाराम पाडवी, चेतन सालवे, रोहित ठाकुर, लतिका राजपूत, यमुना ताई ( सरपंच ), मेधा पाटकर

    सम्पर्क  मध्यप्रदेश 91796-17513, 97555-44097                                                                                          

 महाराष्ट्र  94239-08123, 94203-75730


— 

===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]

Facebook : www.facebook.com/NAPMindia

Twitter : @napmindia