न्यायमूर्ति गोपाल गौड़ा जी का जनअदालत में अंतरिम वक्तव्य !

31 जुलाई के रोज़ अंतिम रिपोर्ट होगी ज़ाहिर |

नर्मदा बचाओ किसानी बचाओ जंग का दौर चला, 29 मई से 4 जून 2018 तक| सैकड़ों कि.मी. वाहन से और फिर तीन दिन पैदल गए करीबन 1000 लोग, यही मांग कर रहे थे कि नर्मदा बचानी है तो नदी, रेत, कृषिभूमि, पेड़-जंगल भी बचाने होंगे| साथ ही, खेती को घाटे का सौदा ना करते हुए सम्पूर्ण कर्जमुक्ति की, उपज का सही दाम देना होगा| हम समाज के सभी नागरिकों पर है किसानों की आत्महत्याओं का बोझ| हम खेती और खेतिहर, खेती प्रणाली की हत्या नहीं होने दे सकते !

इसी के तहत 4 जून के रोज जब भोपाल के नीलम पार्क में हुई खुली जनअदालत तब न्यायाधीश गोपाल गौड़ा जी और न्यायाधीश अभय थिप्से जी ने दसौं किसान, मजदूर, मछुआरे, विस्थापित आदिवासी बड़े बांधों से नदी किनारे से उजड़ते रहे लोगों की सुनवाई की| भाई- बहनों ने अपनी बात रखी, जो नर्मदा किनारे के बडवानी, धार, अलिराजपुर, खरगोन, नरसिंगपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी, खंडवा से तथा महू, सीहोर, इंदौर, भोपाल से आये थे| जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के भी थे|

जनअदालत के अंत में 4 जून 2018 के रोज़ न्यायाधीश गौड़ा जी ने दोनों की ओर से दिया गंभीर और गहरा, विचार करने उघुक्त करनेवाला वक्तव्य दिया, जो इसके साथ संलग्न है |

न्यायाधीश गोपाल गौड़ा जी और न्यायाधीश थिप्से जी का अंतिम रिपोर्ट 31 जुलाई के रोज़ नर्मदा किनारे ग्राम निसरपुर में |

आप ज़रूर पधारें 31 जुलाई के रोज़ |

नर्मदा बचाओ आन्दोलन

राहुल यादव – 9179617513 सौरव राजपूत – 8287509616

 


— 

===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]

Facebook : www.facebook.com/NAPMindia

Twitter : @napmindia