प्रेस-नोट
गैर जरूरी विद्युत संयत्रों का निर्माण जारी,
विश्व के परमाणु अस्त्र मुक्त होने का आव्हान,
नर्मदा तट पर पौधारोपण ।
बड़वानी । अगस्त 06, 2016: नर्मदा जल-जंगल-जमीन हक सत्याग्रह के आठवे दिन सत्याग्रह स्थल पर हिरोशिमा दिवस के अवसर पर आयोजित सभा में देश के ऊर्जा परिदृश्य पर चर्चा की गई। सभा को संबोधित करते हुए मंथन अध्ययन केन्द्र के श्री रहमत ने कहा कि देश में कुल जरूरत से दोगुनी बिजली उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी भारी अनुदान देकर निजी उद्योगपतियों के विद्युत संयत्रों को मंजूरी दी जा रही है। गरीब जनता के हजारों करोड़ खर्च कर खण्डवा के सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट का निर्माण किया गया है लेकिन बिजली की मांग नहीं होने के कारण यह संयंत्र बंद पड़ा है।
आंदोलन की नेत्री सुश्री मेधा पाटकर ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा एवं नागाशाकी पर परमाणु बम गिराए जाने से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए आव्हान किया कि दुनिया परमाणु अस्त्रों से मुक्त हो।
वाहिद मंसूरी ने न. घा. वि. प्रा. के अन्याय का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे गांव के सैकड़ों परिवार अभी भी पुनर्वास लाभों से वंचित है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हमारे गांव चिखल्दा में आकर देखें कि हमारा गांव आज भी वहीं बसा है तो जीरो बैलेंस की असलियत का पता लगेगा।
स्वराज अभियान (ग्वालियर) के संयोजक श्री विनोद कुमार शर्मा ने सत्याग्रह का समर्थन करते हुए कहा कि देश के किसानों आदिवासियों और कमजोर वर्ग को हाशिए पर डाल दिया गया है। उनके संसाधनों को छीन कर उद्योगपतियों पर लुटाए जा रहे हैं।
कमला यादव ने कहा कि एक किश्त लेने वालों को अभी भी खेती की जमीन लेने का हक है। न. घा. वि. प्रा. द्वारा ऐसे किसानों की सहमति के बगैर उनके खातों में पैसे अंतरित करने की साजिश चल रही है। सत्याग्रह में ग्राम चिखल्दा के कलीम भाई, हाजी हबीत मंसूरी, राजेन्द्र पाण्डे, गजानंद यादव, गोपाल यादव, देवराम यादव, ग्राम छोटा बड़दा के लोकेश पाटीदार, केशव यादव, सालकराम पाटीदार, पेरखड़ के गणेश दरबार,जांगरवा के डाया भाई, कुवरसिंह सरपंच, मंशाराम भाई, सुरेश कनासे, ग्राम भीलखेड़ा के गणेश अवास्या,श्रीराम पटेल, ग्राम पिपलुद के राधोराम यादव आदि उपस्थित थे।
सभा के अंत में गांधी समाधि के निकट सत्याग्रहियों ने वृ़क्षारोपण कर नर्मदा घाटी को बचाने और उसे हरा-भरा और आबाद रखने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण में श्री किंग्सले भाई, अमोज़ भाई, अमूल्य निधि,सीताराम पाटीदार, मजीद मंसूरी, वरसिंह गुरूजी, धारा बहन, सावि़त्री जीजी, विद्या मण्डलोई आदि ने भाग लिया।
रणवीर सिंह तोमर, कोरजी यादव, गणपत वर्मा, मदन अलावे, लोकेन्द्र पाटीदार, शांता यादव, कमला यादव, राहुल यादव, शैलेन्द्र चौहान, मेधा पाटकर
संपर्क न. 9179617513
[नोट: 04 अगस्त 2016 को प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति में दिनांक 04 अगस्त की जगह भूलवश 08 अगस्त प्रकाशित हुआ था, जिसके लिए हमे खेद है। ]
—
===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]
Facebook : www.facebook.com/NAPMindia
Twitter : @napmindia
Tags: Badwani, Jalsatyagraha, Narmada Bachao Andolan, Satyagraha