अनिश्चितकालीन उपवास का सातवाँ दिन, लगातार उपवास पर बैठे नर्मदा घाटी के 11 लोग और मेधा पाटकर
बडवानी, मध्यप्रदेश | 2 अगस्त 2017 : नर्मदा घाटी में अनिश्चितकालीन उपवास का आज सातवाँ दिन है और अभी भी 12 नर्मदा घाटी के लोग और मेधा पाटकर अनवरत बिना सम्पूर्ण और नयायपूर्ण पुनर्वास के सरकारद्वारा गैर क़ानूनी डूब का विरोध करते हुए उपवास पर बैठे हैं |
नागरिक अधिकारों, सर्वोच्च न्यायलय, नर्मदा न्यायाधिकरण और राज्य् की पुनर्वास नीति का बेशर्मी से उल्लंघन करने वाली मध्य प्रदेश सरकार अब विधानसभा में गलत जानकारी देकर सदन और प्रदेश को गुमराह कर रही है। डूब क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों के बारे में गलत जानकारी देकर इन धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहरों को डूबोने का षड़यंत्र किया जा रहा है। सरकार के इस कृत्य से लोगों की धार्मिक भावनाऍं आहत हुई है।
कुक्षी के विधायक सुरेन्द्रे सिंह ‘हनी’ बघेल के तारांकित प्रश्न क्रमांक 971 के जवाब में सरकार ने डूब क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के बारे में गलत जानकारी देकर सदन की अवमानना कर प्रदेश की जनता को गुमराह किया है। गलत जानकारी से सरकार इन धरोहरों को डुबाने का प्रयास कर रही है। आश्चर्यजनक है कि सरकार द्वारा दी गई इस जानकारी में डूब क्षेत्र की एक भी मस्जिद का जिक्र नहीं है। साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग से संबंधित धार्मिक स्थलों को भी नजरअंदाज किया गया है। इस प्रकार सरकार ने इन वर्गों की आस्थाओं से खिलवाड़ किया है।
झूठी जानकारी से देने से सिध्द हो गया है कि सरकार न तो ग्रामसभाओं का सम्मान करती है और न ही विधानसभा का।
आज चिखलदा में स्कूल के बच्चो ने शिक्षा के अधिकार के तहत नर्मदा घाटी में हजारों स्कूल जो डूबेंगे और उनकी पढ़ाई पर जो असर पड़ेगा तथा पुनर्वास स्थलों पर स्कूल के अभाव के कारण जो भविष्य पर असर पड़ेगा उसके खिलाफ पूरे गाँव में रैली निकाली| मोदी और शिवराज सरकार के बेटी पढाओ, बेटी बचाओ के नारे को याद दिलाते हुए रैली में उपस्थित सभी लड़कियों ने कहा कि सरकार हमें जवाब दे इतनी बेटियों के भविष्य को क्यों डूबा रही है सरकार और कैसे बचाएगी हमें ? धरना स्थल पर उपस्थित धार कलेक्टर श्रीमान शुक्ला ने विरोध करते हुए बच्चो को कहा की स्कूल बंद करने जैसा कोई कदम सरकार नहीं उठाएगी और पुनर्वास स्थल पर स्कूल बनाने की व्यवस्था की जाएगी।
नर्मदा घाटी के लोगों ने आज नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मंत्री लाल सिंह आर्या के वक्तव्य जिसमे उन्होंने कहा कि मेधा पाटकर और बाहर से जुड़े आन्दोलन के समर्थक लोगों को भ्रमित कर रहे हैं के खिलाफ उनका और मध्य प्रदेश सरकार का पुतला जलाया। साथ ही यह सन्देश भी दिया कि नर्मदा बचाओ आन्दोलन ने विकास की एक नई परिभाषा दी है और देश भर में बाँध बना कर बिना पुनर्वास विस्थापन की लड़ाई लड़ रहे लोगों को हिम्मत भी दी है। देश भर में नर्मदा घाटी में चल रहे संघर्ष के समर्थन में जन आन्दोलन धरना, जल सत्याग्रह व अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं, नर्मदा बचाओ आन्दोलन द्वारा जो ऑनलाइन पेटीशन की गई है उसमे 29 देशों से समर्थन मिला है। सरकार अपनी कमियों और झूठ को छिपाने के लिए ऐसे पैतरे अपना रही है और घोषनाओ पर घोषणाये कर लोगो को भ्रमित कर रही है। NWDT अवार्ड के अनुसार क्यों नहीं करती लोगों का पुनर्वास ? क्यूँ नहीं किया उच्चतम न्यायलय के आदेश का पालन ? क्यूँ नीतियों को नकार कर, घोषणाये कर, लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है ? पहले इन सब का जवाब दे और अपनी कमियों को छिपाने के लिए ऐसे वक्तव्य देना बंद करे।
जगदीश पाटीदार, रजत पटौदी, देवराम कनेरा, सपना कनेरा, कमेन्द्र मंडलोई
संपर्क: राहुल (9179617513), हिमशी (9867348307)
==============================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]