प्रेस विज्ञप्ति

                                                   दिनांक 2 अक्‍टूबर 2017

नर्मदा बचाओ आंदोलन गॉंधीजी की विरासत

गॉंधी जयंति के अवसर पर नर्मदा बचाओ आंदोलन द्वारा स्‍थानीय गॉंधी समाधि पर पर आयोजित कार्यक्रम में गॉंधीवादी विचारकों ने आंदोलन को गॉंधीजी की विरासत बताते हुए सामाजिक बदलाव का वाहक बताया। आंदोलन द्वारा गॉंधी जयंति की पूर्व संध्‍या से स्‍थानीय गॉंधी समाधि पर उपवास प्रारंभ किया गया था।

सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. बरण्‍ठ ने कहा कि नर्मदा बचाओ आंदोलन को इस बात का श्रेय है कि उसने नर्मदा घाटी के युवाओं को हिंसक होने से रोका। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार से नर्मदा घाटी के लोगों का दमन कर उन्‍हें अधिकारों से वंचित किया है उससे हिंसक प्रतिक्रिया की बहुत आशंका थी। उन्‍होंने कहा कि जाति-संप्रदायवाद का विरोध, महिला सशक्तिकरण और अहिंसा को प्रभावी अस्‍त्र के रुप में अपनाकर आंदोलन ने गॉंधीवाद की सार्थकता सिध्‍द की है।

वरिष्‍ठ पत्रकार और विचारक चिन्‍मय मिश्र ने कहा कि 32 वर्ष पुराने नर्मदा बचाओ आंदोलन ने गॉंधीजी की विरासत को बरकरार रखा है। हर सरकारी दमन को अहिंसा संघर्ष से जवाब दिया। सरकार ने तो पूरी कोशिश कर ली थी कि 31 जुलाई 2017 को बिना पुनर्वास के प्रभावितों को गॉंव से खदेड़ दें। लेकिन, ग्रामीणों ने अदम्‍य साहस दिखाते हुए गैरकानूनी डूब सरकारी इरादों को चुनौती दी। उन्‍होंने कहा कि हमारी ऑंखें खुशी से नम हो जाती है कि इस घोर निराशा के दौर में यहॉं किसान-आदिवासियों, केवट-कहारों, कुम्‍हारों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों ने स्‍वयं को पौराणिक पक्षी फिनिक्‍स की तरह खुद को खड़ा रखा है। सरदार सरोवर आज नहीं तो कल अपनी मौत मरेगा और इसे दुनिया देखेगी।

गॉंधीवादी कार्यकर्ता श्री —————— ने कहा कि इन दिनों गॉंधी विचारों को खत्‍म करने का प्रयास चल रहा है। लेकिन इसे खत्‍म नहीं किया जा सकता है। गॉंधीवादी तरीके से चलने के कारण ही आंदोलन को देशभर का समर्थन मिल रहा है।

कार्यक्रम को कमला यादव, देवराम कनेरा, सीताराम पाटीदार—- आदि ने भी संबोधित किया।

अस्‍पृश्‍य मनो‍वृत्ति निंदनीय

आंदोलन के उपवास के साथ जिला प्रशासन द्वारा आज गॉंधी समाधि पर अस्‍पृश्‍यता निवारण शिविर भी प्रस्‍तावित था। लेकिन जिला प्रशासन ने स्‍वयं अस्‍पृश्‍य मनोवृत्ति का परिचय देते हुए आंदोलन के कार्यक्रम को कनातों से इस तरह ढँक दिया कि वह कार्यक्रम के लिए आने वाले मंत्री को दिखाई न दे। गॉंधी के अनुयायियों के प्रति प्रशासन की नफरत आश्‍चर्यजनक है। उपस्थित गॉंधीवादियों ने जिला प्रशासन के इस कृत्‍य की भर्त्‍सना की है।

 

–    राहुल यादव, रोहित ठाकुर, देवराम कनेरा, कमला यादव

===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com

Facebook : www.facebook.com/NAPMindia

Twitter : @napmindia