प्रेस नोट
नरेन्द्र मोदी का कल जन्मदिन होगा, नर्मदा घाटी की जलहत्या होगी।
कल शाम 6 बजे से जलसत्याग्रह पर मेधा पाटकर सहित बैठे प्रभावित ग्रामवासी
शिवराजसिंह सरदार सरोवर बांध पर नहीं जाये।
बड़वानी | १६ सितम्बर : सरदार सरोवर परियोजना में मध्यप्रदेश के 192 गांव व एक नगर धरमपुरी डूब में जा रहा है, महाराष्ट्र के 33 गांव एवं गुजरात के 19 गांव डूब में जा रहे है। अभी भी मध्यप्रदेश में 40 हजार परिवारों का पुनर्वास करना बाकी है, इसके पहले ही डूब आ गई है, बिना पुनर्वास हटाने की कोशिश सरकार कर रही है।
सरदार सरोवर परियोजना से बडवानी जिले के 65 गांव प्रभावित हो रही है, उसका भी संपूर्ण पुनर्वास अभी तक नहीं हुआ है, उसके पहले ही डूब आ गई है जैसे वनग्राम खारीया भादल, तुवरखेडा, कोटबांधनी, करी, धजारा, कुली, घोघसा, बोरखेडी इन विस्थापितों के लिए कोई भी पुनर्वास सथल नहीं बने उसके घरों के आसपास वह उनके घरों में पानी आ चुका है, सरकार कोई भी सुद नहीं ले रहा है। इसी प्रकार से मोरकट्टा, भवती, बिजासन, अमलाली, अवल्दा, जांगरवा, सौन्दुल, नंदगांव, पेण्ड्रा, भीलखेडा, राजघाट कुकरा, कसरावद, कुण्डिया, देहदला, बगुद, पिपलुद, सेगांव, आंवली, छोटा बडदा, दतवाडा इत्यादि गांवों में 129 से 130 मीटर तक प्रभावित होना शुरू हो जायेगा इसमें समस्त मंदिरों का कोई भी पुनर्वास नहीं हुआ है।
कल से छोटा बडदा में मेधा पाटकर के अतरिक्त 37 विस्थापितों के द्वारा जलसत्याग्रह किया जा रहा है, बिना पुनर्वास कैसे डूब आ रही है, उपर के बांध खाली होते हुए भी सरदार सरोवर बांध को भरने के लिए नर्मदा घाटी की जलहत्या की जा रही है, इसके विरोध जलसत्याग्रह किया जा रहा है, संपूर्ण विस्थापितों का पुनर्वास किया जाये उसके बाद ही सरदार सरोवर बांध को भरा जाये फिर भी नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन के लिए 244 गांव एक नगर की जलहत्या कर रहे है, इसमें म.प्र. बडा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है यह के मुख्यमत्रंी एक शब्द नहीं बोल रहे है।
केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के जन्मोत्वस तथा सरदार सरोवर बांध के लोकार्पण की तैयारी में व्यस्कत है सरदार सरोवर में पानी भरने के लिए दूसरे बांधों से पानी छोड जा रहा है जिससे पानी का स्तर 129 मीटर पहुॅच गया है और निसरपुर, करोदिया, कोठडा, चिखल्दा, धरमराय, दसाणा, गांगली, राजघाट कुकरा, भीलखेडा, बिजासन मोरकट्टा, भवती, अवल्दा, जांगरवा सौन्दुल, नंदगांव इत्यादि गांवों में 160 घरों तक पानी आ गया है, इन गांवों के कई ऐसे परिवार है जिन्हें ना घर प्लाॅट है ना ही मुआवजा, ना ही लोगों के पास नए घर का निर्माण करने के लिए पैसा और समय है। सरकार द्वारा विस्थापितों के लिए 900 करोड रू की घोषणा की गयी थी जिसमें प्रत्येक विस्थापित को 5 लाख 80 हजार राशि देने की बात कही गयी थी वह भी नहीं मिली है। ऐसे स्थिति में लोग घर छोडकर जाने को तैयार नहीं और पानी में ही बैठे हुए है।
मेधा पाटकर ने कहां कि उपर के बांधों को खाली कर सरदार सरोवर बांध को भरने कार्य किया जा रहा है, मुख्यमंत्री की घोषणा 900 करोड रू का अभी तक कोई भी पैसा विस्थापितों तक नहीं पहुच गया है जो घोषणा है वह धरातल पर अभी तक नहीं आयी है घोषणा कुछ अलग होती है, आदेश कुछ अलग होते है। अभी कुम्हारों को अधिकार नहीं मिला, मछुआरों को अधिकार नहीं मिला है, किसानों को भी 60 लाख रू अभी तक नहीं मिला है, टापू में जा रही खेती के रास्ते भी नहीं बनाये गये है, बैक वाॅटर लेव्हल से 15946 परिवारों को उनका मालिका हक भी नहीं दिया है, अविवाहित खातेदार, विधाव महिला इत्यादि को भी पात्र अनुसार नहीं हुआ है, पात्र विस्थापितों को लाभ भी नहीं मिला है।
चिन्मय मिश्रा ने कहा कि नरेन्द्रमोदी का जन्मदिन होगा, नर्मदा घाटी का मरणदिन होगा है, अभी विस्थापितों उनका हक अधिकार नहीं मिला है। शिवराजसिंह चैहान मोदी जी को खुश करने के लिए नर्मदा घाटी की हत्या कर रहा है। सर्वोच्च अदालत के फैसले 2000,2005,2017 , नर्मदा ट्रिब्यूनल फैसला, राज्य की पुनर्वास नीति एवं राज्य सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं कर रही है सरकार।
गुजरात में भी पुनर्वसित परिवार धरने पर बैठे है, बांध परियोजना का काम अधूरा है, 70 प्रतिशत से अधिक नहरों का काम होना बाकी है फिर भी सरकार गुजरात में होने वाले चुनावों की रणनीति के लिए सरदार सरोवर का उध्दाटन करके और बांध पूरा होने का भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। इससे अधिक शर्म और निंदा की बात किसी लोकतान्त्रिक सरकार के लिए और क्या सकते है? हजारों परिवार लाखों लोग, मवेशी पेड-पौधे तबाह हो रहे है, इन सभी की अनदेखी कर सरकार जन्मोत्सव की तैयारी में लगी हुयी है।
कमला यादव दयाराम यादव देवराम कनेरा मयाराम भीलाला पन्नालाल पाटीदार
संपर्क नं. 91796-17513
—
===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com
Facebook : www.facebook.com/NAPMindia
Twitter : @napmindia