एक दिन से खड़े पानी में जल सत्याग्रहियों की खाल और खून दोनों निकलने लगी |
सरदार सरोवर बाँध प्रभावितों डूब की चुनौती लेने को तैयार
जो जल सत्याग्रही कल से पानी में खड़े है मेधा पाटकर के साथ, एक दिन के समय में पानी में खड़े रहने के कारण उनकी खाल और खून निकलने लगी | ये जल सत्याग्रह देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनकी जन्मदिन को सरदार सरोवर बाँध के उदघाटन करके मनाने का विरोध कर रहे है क्योंकि आज भी बाँध प्रभावितों का पुनर्वास नही हुआ है |
आज शाम जल्सत्याग्रहियों ने मीटिंग लेकर तय करा है कि अगर पानी का लेवल बढ़ता रहा तो वह पानी में से नही निकलेंगे | पानी के लेवल बढ़ने से 192 गाँव और 1 नगर डूबेगा जिसमे ४०,००० परिवार डूबेंगे | इससे लग-भग २ लाख मारेंगे जायेंगे |
कल छोटा बरदा में जल्सत्याग्रह स्थल पर एक जन सभा होगी | छोटा बरदा, मध्य प्रदेश के बडवानी जिला का १९२ प्रभावित गांवो में से एक गाँव है | इस जनसभा में सारे गाँव वाले मोदी जी के जन्मदिन के मनाने को धिक्कार करेंगे जिससे २ लाख लोगों की ज़िन्दग खतरे है |
Contact/संपर्क: 917917513
—
===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B,
Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | [email protected]
Facebook : www.facebook.com/NAPMindia
Twitter : @napmindia