अनिश्चितकालीन उपवास का आठवां दिन, लगातार उपवास पर बैठे नर्मदा घाटी के 11 लोग और मेधा पाटकर

नर्मदा घाटी के लोगों के साथ दिल्ली में योगेन्द्र यादव, आलोक अग्रवाल, डॉ. सुनीलम और संदीप पांडे बैठे अनशन पर, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी समर्थन में जुड़ेंगे कल

1500 की संख्या में जुड़े नर्मदा घाटी के लोग, जलाया शिवराज सिंह चौहान का पुतला, अनशन पर बैठे लोगों को कुछ हुआ तो नहीं सहेंगे का दिया सन्देश

मध्य प्रदेश सरकार नहीं आ रही बाज़ झूठे आंकड़े देने से, लोगों में फैला रही भ्रम

 
बडवानी, मध्यप्रदेश | 3 अगस्त 2017: नर्मदा घाटी में अनिश्चितकालीन उपवास का आज आठवाँ दिन है और अभी भी 12 नर्मदा घाटी के लोग और मेधा पाटकर अनवरत बिना सम्पूर्ण और नयायपूर्ण पुनर्वास के सरकारद्वारा गैर क़ानूनी डूब का विरोध करते हुए उपवास पर बैठे हैं |

आज दिल्ली में पहुचे नर्मदा घाटी के 50 से अधिक विस्थापितों ने स्वराज इंडिया के योगेन्द्र यादव, आम आदमी पार्टी के आलोक अग्रवाल, जन आन्दोलनों के राष्ट्रीय समन्वय से डॉ. सुनीलम और सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से संदीप पांडे नर्मदा घाटी में अनिश्चितकालीन अनशन पर मेधा पाटकर सहित बैठे 11 लोगों के समर्थन में अनशन पर बैठे और अपनी आवाज़ को संसद तक पहुचाने, मध्य प्रदेश सरकार के दमनकारी व्यव्हार और पुनर्वास स्थल की सच्चाई सबके सामने रखी | ऐनी रजा, अंजलि भरद्वाज, फैज़ल खान, अमित भटनागर, अरुण श्रीवास्तव, अमृता जोहरी, राजेंद्र रवि, सौम्य दत्ता, मधुरेश कुमार सहित कई राजनीतिक दलों, जन आन्दोलनों व संगठनों के प्रतिनिधि अनशन पर बैठे लोगों को समर्थन देने आये |

अनशन पर बैठे डॉ. सुनीलम ने नर्मदा घाटी और उनके संघर्ष को अपना पूरा समर्थन दिया और साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल और शिवराज सिंह को चुनौती दी कि जबरन पुनर्वास करने के लिए बनाये टिन शेड में सिर्फ 24 घंटे के लिए रह कर दिखाए |

आम आदमी पार्टी से अलोक अगरवाल ने मध्य प्रदेश सरकार का सरदार सरोवर बाँध द्वारा मध्य प्रदेश को बिजली पहुचाने और गुजरात को पानी पहुचाने के दावे की पोल खोल करते हुए कहा की मध्य प्रदेश में बिजली का उत्पादन राज्य की ज़रूरत से ज्यादा हो चुका है और गुजरात में 200 से ज्यादा लोग बाढ़ के कारण मर गए है | तो न तो गुजरात को पानी की ज़रूरत है और न ही मध्यप्रदेश को बिजली की |

स्वराज इंडिया से योगेन्द्र यादव ने नर्मदा बचाओ आन्दोलन जैसे ऐतिहासिक संघर्ष को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा की यह एकमात्र ऐसा संघर्ष है जिसने विकास की परिभाषा को एक नया स्वरुप दिया है | सरदार सरोवर बाँध से प्रभावित लगभग 15,000 परिवारों को ज़मीन के बदले ज़मीन मिली है | मध्य प्रदेश सरकार असंवेदनशील तरीके अपना कर उच्चतम न्यायलय में गलत आवेदन न दिखाए |

सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से संदीप पाण्डेय ने नर्मदा बचाओ आन्दोलन की उपलब्धियों और लोगों के संघर्ष की बात रखी | उन्होंने कहा की संवैधानिक अधिकारों और लोगों के हितो से ऊपर विकास को नहीं मापा जा सकता है | न तो मध्य प्रदेश सरकार विकास कर पायी है और ना ही उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा |

शाम को नव जाग्रति कलेक्टिव के 30 बच्चो ने अनशन में अपनी भागीदारी दी | कल अनशन में बैठे लोगों के समर्थन में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवनी भी जुड़ेंगे |

आज बडवानी से रैली निकलते हुए पुराने कलेक्टोरेट पर शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूँक प्रशासन को यह सन्देश दिया की अनशन पर बैठे मेधा पाटकर सहित 11 लोगों को अगर कुछ भी हुआ तो यह घाटी इसे नहीं सहेगी | बड़वानी कारंजा से 1500 की तादाद में नर्मदा घाटी के लोगो ने पुराने कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर आक्रोश ज़ाहिर किया |

सरस्वती बहन ने कहा की हमारे अनशन पर बैठे लोगो को कुछ भी हुआ तो इसकी ज़िम्मेदार शिवराज सिंह चौहान और लालसिंह आर्य होंगे | अगर शिवराज सिंह को गोली चलानी है तो हम पर चलाये लेकिन अगर मेधा दीदी को एक खरोच भी आई तो हम घाटी की नारी शिवराज की कुर्सी हिला देंगे |

भागीरथ धनगर ने आक्रोश के साथ अनशनकारियों के बिगड़ते स्वास्थय पर उदासी ज़ाहिर करते हुए कहा की सरकार इस रक्षाबंधन पर लोगों को जनसंहार का तोहफा देने जा रही है और यह हादसा मानव इतिहास में कभी भूला नहीं जाएगा |

बरगी बाँध विस्थापित संगठन से आये राजकुमार जी ने कहा की गलत आंकड़े देना सरकार की आदत है और यही उन्होंने बरगी बाँध विस्थापितों के साथ भी किया था | एक तरफ तो सरकार उच्चतम न्यायालय में पूर्ण पुनर्वास हो गया है ऐसे दावे दे रही है और साथ ही नए नए पैकेज निकाल कर अपनी ही बात को झूठा साबित कर रही है |

सरस्वती बहन, कुसुम बहन, प्रशांत भाई, रोहित ठाकुर
संपर्क: राहुल 9179617513 | हिमशी 9867348307

 

===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com

Facebook : www.facebook.com/NAPMindia

Twitter : @napmindia